यूपी शिक्षक फर्जीवाड़ा: नेहा शुक्ला की दो जगहों पर तैनाती, शिक्षिका ने कहा- मेरे पास एक ही नौकरी


 


मथुरा। उत्तर प्रदेश में अनामिका शुक्ला की कई जिलों में तैनाती के फर्जीवाड़े के बाद प्रदेशभर में तैनात शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच चल रही है। मथुरा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें नेहा शुक्ला नाम की टीचर की तैनाती प्रदेश में दो जगहों पर मिली है। नेहा शुक्ला छाता के धमसिंगा जूनियर हाई स्कूल में टीचर हैं। उनके पैन नंबर पर मथुरा और आजमगढ़ दोनों जगहों से सैलरी की निकासी का पता चला है। इस बारे में शिक्षिका नेहा का कहना है कि वो एक ही जगह नौकरी और एक ही जगह से सैलरी ले रही हैं, दूसरी जगह पर कौन नौकरी कर रहा है इस बारे में उनको जानकारी नहीं है।


 


मामला सामने आने के बाद दस्तावेजों की जांच में लगी एसटीएफ ने नेहा शुक्ला का रिकॉर्ड मंगाया है। बीएसए चंद्रशेखर ने टीचर के वेतन को तत्काल रोकने के आदेश जारी कर दिए हैं। टीचर को नोटिस जारी कर इस बारे में तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है। अगर वह जवाब नहीं देती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रकिया शुरू कर दी जाएगी। 2015 में प्रदेश में जूनियर हाई स्कूल में पदों पर भर्ती की गई थी जिसमें अंबेडकरनगर निवासी नेहा शुक्ला ने आवेदन किया था। नेहा शुक्ला को अंबेडकरनगर के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर नियुक्ति मिली थी। इसके बाद 2016 में वह मथुरा के जूनियर हाई स्कूल धमसिंगा में टीचर बन गईं।


 


जांच में दो जगहों पर तैनाती का पता चला


जांच में दो जगहों पर तैनाती का पता चला


प्रदेश के शिक्षा विभाग के मानव संपदा पोर्टल पर जब विभागीय जांच की गई तो पता चला कि नेहा शुक्ला के पैन नंबर से प्रदेश में दो जगहों पर सैलरी उठाई जा रही है। मथुरा और आजमगढ़ जिले से नेहा शुक्ला को वेतन दिया जा रहा है। दस्तावेजों की जांच से पता चला कि दोनों जगहों पर तैनात नेहा शुक्ला का पता, पैन नंबर और जन्मतिथि सब एक जैसी हैं। इसके बाद बीएसए ने टीचर नेहा शुक्ला को जवाब देने के लिए नोटिस जारी कर इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा और जवाब न मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। आजमगढ़ में भी शिक्षा विभाग से संपर्क कर इस बारे में बताया गया है और नेहा शुक्ला की सैलरी फिलहाल रोक दी गई है।.


 


नेहा शु्क्ला ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप गलत हैं। कहा कि मैं पांच साल से छाता के धमसिंगा के जूनियर हाई स्कूल में सहायक शिक्षिका के पद पर तैनात हूं। उससे पहले अंबेडकर नगर में तैनात थी। इसके अलावा किसी और जगह पर नौकरी नहीं कर रही हूं। मुझे सिर्फ एक ही वेतन मिल रहा है, दो नहीं। मेरे दस्तावेजों पर कहां कौन नौकरी कर रहा है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। नेहा ने कहा कि वो नोटिस का जवाब भेज रही हैं और एसटीएफ की जांच में यह निकल कर सामने आ जाएगा कि वह सही बोल रही हैं।


Popular posts from this blog

वैक्सीनेशन के लिए नायब तहसीलदार द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

विकास दुबे की मां ने भाजपा, सपा और बसपा नेताओं से पूछा सवाल,'बेटा इतना ही खराब था तो..

सोनीपत पुलिस और अपराधियों का गठजोड़, महिला पत्रकार ने RTI लगा मांगा स्थानीय पुलिस से जवाब